हीरो डेस्टिनी और माएस्ट्रो एज के बीएस 6 वैरिएंट लॉन्च, बीएस 4 मॉडल से 11 फीसदी तक ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट

1 अप्रैल से लागू होने वाले नए एमिशन नॉर्म्स को देखते हुए हीरो मोटोकॉर्प ने मंगलवार को जयपुर में हुए इवेंट में अपनी नई बीएस 6 लाइनअप को लॉन्च किया। इवेंट में कंपनी ने डेस्टिनी 125 और माएस्ट्रो एज 125 के बीएस 6 मॉडल लॉन्च किए। बीएस6 डेस्टिनी की शुरुआती कीमत 65,310 रुपए है जबकि माएस्ट्रो की शुरुआती कीमत 67,950 रुपए है। दोनों ही स्कूटर का मुकाबला होंडा एक्टिवा 125, टीवीएस जूपिटर 125 और सुजुकी की एक्सेस 125 और बर्गमैन स्ट्रीट से देखने को मिलेगा।




i3S टेक्नोलॉजी से लैस है नई डेस्टिनी, ऑटोमैटिक इंजन स्टार्ट/स्टॉप होगा


 

 



 




  • नई डेस्टिनी बीएस6 कंप्लेंट 125 सीसी फ्यूल इंजेक्शन इंजन से लैस है। यह 7000 आरपीएम पर 9 पीएस का पावर और 5500 आरपीएम पर 10.4 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का कहना है कि नई डेस्टिनी पहले से 11 फीसदी ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट हो गई है। यह हीरो की i3S टेक्नोलॉजी से लैस है, जो आइडियल स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम है जो जरूरत के हिसाब से ऑटोमैटिक इंजन को बंद कर देता है।

  • कॉस्मैटिक की बात करें तो, इसमें एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं जो नई क्रोम हाईलाइट्स के साथ आते हैं। डेस्टिनी 125 दो वैरिएंट में अवेलेबल हैं। इसके LX वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 64,310 रुपए और  VX वैरिएंट की कीमत 66,800 रुपए है।





 




  • नई माएस्ट्रो एज में 125 सीसी का बीएस 6 कंप्लेंट फ्यूल इंजेक्शन इंजन मिलेगा। यह 7000 आरपीएम पर 9 पीएस का पावर और 5500 आरपीएम पर 10.4 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। स्कूटर में नए हेडलैंप्स और नया प्रिज्मेटिक पर्पल कलर ऑप्शन मिलेगा जो रोशनी के हिसाब से अपना कलर बदलता रहेगा।

  • यह तीन वैरिएंट में अवेलेबल है। इसके अलॉय व्हील विद ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमत 67,950 रुपए, अलॉय व्हील विद डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 70,150 रुपए और अलॉय व्हील विद डिस्क ब्रेक विद प्रिज्मेटिक पर्पल कलर वैरिएंट की कीमत 70,650 रुपए है।